नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत बनकला में हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन व पुलिस ने अमल किया है। किसान नरसिंह ने अपनी मलकियत से निकल रहे रास्ते को बंद कर दिया है। .. मौके पर पुलिस के कर्मचारी वहां तैनात है।.. बता दे की 1 तारीख को एसडीएम के आदेश के बाद रास्ता खोल दिया गया था। इसके बाद 2 जुलाई को हाई कोर्ट ने एसडीएम के आदेश पर स्टे कर दिया था।.. स्टे के बाद 3 तारीख की शाम को किसान ने अपना मलकीत का रास्ता बंद किया है। उधर प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश की पालना की हैं।