नाहन: नाहन के टैक्सी ऑपरेटर्स ने आज एक ज्ञापन उपायुक्त प्रियंका वर्मा को दिया। इस ज्ञापन में उन्होंने टैक्सी ऑपरेटर को एक स्थान देने की मांग की जहां पर वह अपनी टैक्सी पर पार्क कर सके।.. टैक्सी चालकों ने कहा कि वह वर्तमान में या तो पार्किंग में पैसे देकर अपनी गाड़ी पर करते हैं या फिर उन्हें अपने घर गाड़ी पार्क करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि इसमें उनके व्यवसाय पर भी फर्क पड़ रहा है।.. टैक्सी ऑपरेटर्स ने कहा कि 23 अक्टूबर 2004 में उपायुक्त ने टैक्सी चालकों के लिए स्थान भी चयनित कर लिया था। लेकिन अपने प्राइवेट वाहन चालक अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं और यह गाड़ियां टैक्सी में चलती है। और जो असल में टैक्सी वाले हैं उन्हें कहीं गाड़ी के लिए जगह नहीं मिल रही है। । इस मौके पर विक्रम कुमार, आकर्षण शर्मा, विनीत कुमार गुरदीप सिंह, सनी कश्यप शालू मौजूद रहे।