नाहन: 108 वह 102 कर्मचारियों को मैं मई माह का वेतन कम मिला है। कर्मचारियों ने कहा कि मेडसवान फाउंडेशन कंपनी ने 108 व 102 कर्मचारियों का वेतन डाला । जिसमे बहुत बड़ा घोटाला नजर आ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि कहा कि काम के दिन बराबर होने के उपरांत उनकी वेतन में फर्क आ रहा हैं, कई कर्मचारियों को प्रतिदिन 500 के हिसाब से / कई कर्मचारियों को 300/400 के हिसाब से वेतन डाला गया । 108 व 102 कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा ने कहा कि हम ये जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा हैं। वेतन में भी कंपनी घोटाला कर रही हे, हम चाहते हैं कि कंपनी के ऊपर जाँच बिठाई जाए की इतना घोटाला क्यों हो रहा हैं । हम NHM से दरख्वास्त करते हैं कि इस संदर्भ में आप कंपनी के ऊपर जाँच बैठाये, जब कर्मचारी द्वारा अपनी सैलरी स्लिप माँगी जाती हैं तो इन्हे सैलरी स्लिप नहीं दी जाती हैं। क्या कर्मचारी को अपनी सैलरी स्लिप लेने का अधिकार नहीं हैं । हम एक बार फिर से MD NHM
और सरकार से आग्रह करते हैं की कंपनी के ऊपर जाँच की जाए यदि MDNHM कंपनी के ऊपर कोई जाँच नहीं करती हैं तो भविष्य में सारे कर्मचारी पूर्णता हड़ताल पर चले जाएँगे।