नाहन: आईटीआई नाहन आज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
विधायक अजय सोलंकी ने खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे आईटीआई प्रशिक्षुओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर आईटीआई प्रशिक्षुओ ने पहाड़ी नाटी और गिद्दा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि अजय सोलंकी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक है, इसलिए सभी को इससे दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य अशरफ अली अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।