नाहन:शहर के विला राउंड में स्थित उदय विहार कॉलोनी के लोग एक निजी रिजॉर्ट द्वारा बरसात की पानी का उपाय न करने के कारण परेशान है। पिछले 1 साल से रिजॉर्ट द्वारा ना पानी का निकासी का प्रबंध किया गया है। और ना ही पहाड़ी से पत्थर खिसक रहे हैं पत्थरो का इंतजाम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विगत वीरवार को स्थानीय निवासी गौर घर के घर में एक पत्थर आ गिरा जिसमें उनके गेट को नुकसान हुआ है।.. गौरव गर्ग ने बताया कि पिछले साल इसकी शिकायत नगर परिषद व एसडीएम को की गई थी। लेकिन इसके बाद भी यहां पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। अभी सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद द्वारा जिला प्रशासन से उक्त समस्या का हल निकालने की मांग की है। जिससे स्थानीय लोग व पहाड़ी से गिरे पत्थरों से बच सके।