नाहन: जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 42वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 19 से 20 जुलाई को इनडोर स्टेडियम चम्बा ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने यह जानकारी देते बताया कि जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिंगल, डबल, मिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।… उन्होंने बताया कि बैडमिंटन एसोसिएशन हर साल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करती है।.. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।.. इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ प्रेम भारद्वाज, महासचिव संजय कालिया, कोषाध्यक्ष जोगी ठाकुर, हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर मौजूद थे।