नाहन: राजगढ़ पुलिस की टीम ने सैर जगास में गशत दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 2.60ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने विकास भारद्वाज निवासी पबियाणा तहसील राजगढ के कब्जे से कुल 2.60 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन / चिट्टा ब्रामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी विकास भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के तहत मामला दर्ज किया गया।