नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला बनकला में आज उप प्रधान रामकुमार स्कूल में मिड डे मील के लिए 24 थालिया दान की। इसी तरह कैश केड़े कल्याण समिति शंभू वाला की प्रधान नेहा भाटिया ने 40 बड़ी थालियां, 25 गिलास, दो बड़े चम्मच, दो जग दान किया। गौर हो कि विगत जुलाई को स्कूल में चोरों ने मिड डे मील में प्रयोग किया जाने वाला सारा सामान चोरी कर लिया था। जिसमें थालियां जग आदि सामान था। जिसकी वजह से मिड डे मील में बच्चों को खाना देने में परेशानी आ गई थी।… दानी उप प्रधान व समिति के सदस्यों ने स्कूल की मदद कर मिड डे मील को चलाने में सहायता दी है। आज स्कूल में इस अवसर पर एसएमसी प्रधान नीतू देवी, मुख्य अध्यापक मामराज चौधरी, बनकला पंचायतप्रधान रजनी देवी मौजूद रहे।