नाहन : नाहन के नया बाजार मे तीन बार एक ही जगह से चोरी करने वाले चोर को पकड़ा गया लेकिन जब उसने सामान ईमानदारी से वापस लौटा दिया तो शिकायतकर्ता ने उसके खिलाफ शिकायत व मुकदमा चलाने से मना कर दिया। और भविष्य में फिर चोरी न करने का वादा लिया। जानकारी के अनुसार नया बाजार में एक स्थान पर चोर ने लोहे के एंगल तीन बारी चोरी किये। तीसरी बार सीसीटीवी कैमरे में उसकी शक्ल आने के बाद वह पकड़ा. जानकारी के अनुसार नया बाजार में एक स्थानीय एक युवक दो बार चोरी कर चुका था। तीसरी बार मालिक ने वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। इस दौरान चोर का पूरा चेहरा सीसीटीवी कैमरे में आ गया। इसके बाद मलिक ने पुलिस की मदद से चोर पकड़ा। यह चोर लोकल ही एक स्थान का रहने वाला था।.. पकड़े जाने पर चोर ने चुराएंगे एंगल वापस कर दिए इसके बाद मलिक ने चोर को भविष्य में चोरी न करने की हिदायत देते हुए मालिक ने अपनी शिकायत वापस ले ली है।.. इस मामले में शिकायत वापिस होने के चलते पुलिस द्वारा नाम पता नहीं बताया गया है।…शहर में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें सामान मिल जाने पर मालिक द्वारा अपनी शिकायत वापस ले ली गई है। उधर पुलिस की कई मामलों में चोरों को पकड़ने में सफल रखी है और कई मामले में असफल रही है। बहरहाल हमें सचेत रहना चाहिए और सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए।..