नाहन: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के लिए अपने नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की। संगठन ने मनदीप ठाकुर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति छात्र हितों के प्रति उनकी निष्ठा, संगठनात्मक क्षमता और निरंतर सक्रियता को देखते हुए की गई है।
मनदीप ठाकुर छात्र राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। वे पहले कॉलेज कैंपस अध्यक्ष और वर्तमान में जिला कमेटी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। छात्र समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष, शिक्षा के अधिकार की पैरवी और युवाओं को जागरूक करने की उनकी भूमिका सराहनीय रही है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए मनदीप ठाकुर ने कहा,
“मैं संगठन के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी , प्रदेश प्रभारी मुनीश्वर शर्मा जी , प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं सिरमौर जिले के प्रत्येक छात्र की आवाज़ को बुलंद करने, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा। हमारा उद्देश्य शिक्षा, रोजगार और छात्र अधिकारों की रक्षा करना है।”
इस मौके पर NSUI हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में NSUI जिला सिरमौर एक नई ऊंचाई प्राप्त करेगा।