नाहन : जम्मू में 16से 17 जुलाई से एलआईसी द्वारा पांच राज्यों की जोनल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जोनल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एलआई सी नाहन ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी सतनाम सिंह भी भाग ले रहे हैं।… जोनल स्तरीय इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब हिमाचल के खिलाडी भाग लेंगे। सतनाम सिंह पिछले 15 साल से जोनल स्टडी प्रतियोगिता में विजेता ट्रॉफी लेकर आ रहे हैं। सतनाम कल सुबह जम्मू के लिए सुबह रवाना होंगे।… बता देंगे कि सतनाम सिंह पिछले 28 वर्ष से टेबल टेनिस गेम खेल रहे हैं।.. इस दौरान उन्होंने जिला व राज्य स्तर पर ट्रॉफी जीती है।… नेशनल प्रतियोगिता में भी उन्होंने भाग लिया है।..