नाहन:rआज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला सिरमौर ने जिला अध्यक्ष मनदीप ठाकुर की अध्यक्षता में उड़ीसा के बालासोर में बहन सौम्यश्री के साथ हुए अन्याय के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मनदीप ठाकुर ने कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ मिलकर बहन सौम्यश्री के लिए न्याय की मांग करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश न करे।
मनदीप ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई हर उस छात्र के साथ खड़े रहेंगे जो अपनी आवाज उठाने में खुद सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ना एनएसयूआई की प्राथमिकता है।
इस रोष प्रदर्शन के माध्यम से एनएसयूआई जिला सिरमौर ने उड़ीसा सरकार और प्रशासन से मांग की है कि वे बहन सौम्यश्री को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई करें और दोषियों को सजा दिलाएं।