नाहन: पुलिस थाना संगड़ाह की पुलिस टीम स्थानीय एक व्यक्ति को 82 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बलदेव सिंह निवासी गांव टुहरी डाकघर सेंज संगड़ाह के पास मौजूद कैरी बैग में से 82 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया है।