नाहन: शहर के वार्ड नंबर एक में ढाबो मोहल्ला स्थित सड़क का मलबा कई सालों से हटाया नहीं गया है।.. जिसके कारण आम राहगीर व दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि सड़क मलबे के कारण सिकुड़ कर दो फुट की हो चुकी है। जबकि सड़क की चौड़ाई 8 फुट के करीब है।.. नगर परिषद उक्त सड़क मलबे से हुए अतिक्रमण को हटाने में कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है।.. जिसके कारण कम हुई सड़क के चलते लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।.. थोड़ी बच्ची सड़क भी टूट चुकी है और उसमें गड्ढा बन गया है।.. स्थानीय लोगों में रमेश कुमार, कपिल नरेश कुमार,विजय आदि ने नगर परिषद से उक्त सड़क पर से मलबा दो पहिया वाहनो को हटाने की मांग की जिससे उनका आना-जाना सुचारू हो सके।