📢 प्रेस विज्ञप्ति
📅 दिनांक: 17/
नाहन : राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश संयोजक शीतल सूर्यवंशी ने बताया कि ओडिशा के बालेश्वर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की सक्रिय कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी के साथ विभागाध्यक्ष द्वारा की गई अमानवीय प्रताड़ना से आहत होकर उनके आत्मदाह की हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण छात्र समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। यह न केवल एक छात्रा की व्यक्तिगत पीड़ा है, बल्कि यह देश के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के अधिकारों पर हो रहे हमलों की गंभीर चेतावनी है।
शीतल सूर्यवंशी ने कहा कि अन्य छात्र संगठनों द्वारा बहन सौम्यश्री के चरित्र पर उंगली उठाई गई उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताया गया ।जिस समय बहन सौम्यश्री को सहयोग एवं साथ की आवश्यकता थी उसी समय अन्य छात्र संगठनों द्वारा ऐसे बयान सामने आते है ।ऐसे छात्र संगठन केवल राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए छात्र छात्राओं का इस्तेमाल करते है।
शिवानी ठाकुर ( इकाई मंत्री पांवटा साहिब) ने कहा कि अभाविप यह स्पष्ट करना चाहती है कि वह सौम्याश्री को न्याय दिलाने और सम्पूर्ण छात्र समुदाय के स्वाभिमान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा नहीं किया जाता।
इस गंभीर एवं संवेदनशील विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सिरमौर द्वारा आज एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
शिवानी ठाकुर ने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि इस लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन में कुछ शिक्षकों द्वारा अनुचित हस्तक्षेप किया गया, जिससे छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ। यह स्थिति चिंताजनक है और यह स्पष्ट करती है कि अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तक पर संस्थागत अंकुश लगाने की कोशिश हो रही है।
अभाविप यह स्पष्ट करना चाहती है कि वह सौम्याश्री को न्याय दिलाने और सम्पूर्ण छात्र समुदाय के स्वाभिमान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा नहीं किया ज