..
नाहन :जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत रामाधोन पंचायत में बिजली की आंख मिचोली के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक राम, धोण, कन्योंण गांव में बिजली के कट लग रहे हैं और दिन में वोल्टेज कम रहती है।… स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग से उक्त समस्या का समाधान करने कीहै। उधर बिजली कर्मचारियों के अनुसार यहां एक फोरमैन व लाइनमैन ही इतने बड़े क्षेत्र को संभाल रहे हैं। जिसके कारण कई बार समस्या बन जाती है। उन्होंने कहा कि जो फॉल्ट आया था उसे ठीक कर दिया गया जिससे अब समस्या नहीं आ रही है