नाहन : पांव टा साहिब पुलिस की टीम ने दो व्यक्तियों को 8.4 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अदरीश निवासी भगवानपुर व शमशेर अली निवासी मिश्रवाला के पास से 8.4 ग्राम चिटा बरामद किया है। जिसे उन्होंने मोटरसाइकिल न0 HP17G-5848 के टूल बॉक्स के अंदर छुपा रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है।