नाहन: पांवटा साहिब में एसआईयु की टीम ने मालवा कॉटन के पास एक व्यक्ति को 210 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि यह व्यक्ति कांवड़ियों को चरस बेच रहा था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने दिनेश वर्मा निवासी गांव पातलियों, तहसील पाँवटा साहिब को 212gm चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ ND&PS Act के तेहत मुक़दमा दर्ज किया है।