नाहन: नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने जारी प्रेस बयान में नाहन के स्थानीय लोगों से 31 जुलाई तक परिवार रजिस्टर में परिवार के नाम दर्ज करने की अपील की है। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा वर्ष -2024 में परिवार रजिस्टर में प्रविष्टि हेतु परिवार सर्वेक्षण शुरू किया गया है। जिसमें 75% कार्य हो चुका है परन्तु कुछ परिवार अभी भी दर्ज नही हुए है। जिसके चलते 100% कार्य नहीं पूरा हो रहा है।
अतः इस बारे सूचना जारी कि जा रही है की जिन परिवारों का परिवार सर्वेक्षण में नाम दर्ज / परिवार दर्ज नही हुआ वे 31 जुलाई 31/07/2025 तक लोक मित्र केन्द्र वार्ड न० 02 सुरेश कुमार) नजदीक हरिपुर मस्जिद नाहन में दर्ज करवा सकते है।