नाहन: बिजली बोर्ड के बस स्टैंड स्थित शिकायत कक्ष में बरसात में पानी टपकता है जिसके चलते शिकायत कक्ष में बैठने वाले बिजली कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. बिजली कर्मचारियों द्वारा इस बारे में अपने आला अधिकारियों को शिकायत कर दी गई है। लेकिन इसके बाद भी बिजली कक्ष की मरम्मत के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।.. शिकायत कक्ष की छत भी झड़ चुकी है।.. शिकायत कक्ष में पानी रिसने के कारण सीलन बन गई है जिससे यहां बदबू का आलम बन गया है। इसी तरह यहां पर मरम्मत जरूरत है। बता दे की कक्ष में पानी की सुविधा भी पूरी गर्मी में पूरी नहीं हुई और कर्मचारियों को बाहर से अपनी मांग कर पीना पड़ा।….यहां बिजली बोर्ड के बड़े अधिकारियों के लिए शर्म की बात है कि वह फील्ड में कार्य करने वाले कर्मचारियों के शिकायत कक्ष को भी ठीक नहीं करवा पा रहे हैं।