नाहन: राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया में 26 जुलाई 2025 को महीने का अंतिम शनिवार बेग फ्री डे के रूप में मनाया गया ।इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा संचालित “एक भारत श्रेष्ठ भारत”योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।जिसमें शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार विद्यालय परिसर में हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य ,पंजाब,हरियाणा,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर के बारे में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें सभी विद्यार्थियों ने पड़ोसी राज्यों के बारे में क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी प्राप्त की ।यह प्रतियोगिता 2 सत्रों में आयोजित की गई पहले स्तर में 6ठी से 8वी तक के बच्चों में गंगा सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया दूसरा स्थान सुभाष सदन ने ओर तीसरा स्थान टैगोर सदन ने प्राप्त किया। विरिष्ठ छात्रों के वर्ग में गंगा सदन ने पहला स्थान,सरस्वती सदन ने दूसरा स्थान और टैगोर सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।उसके पश्चात विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पृथ्वी सिंह,और डीपीई वरिंदर सिंह ने बच्चों के बीच अनेक खेल प्रतियोगिता करवाई।इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा जी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के परिश्रम और शानदार प्रदर्शन की भूरी प्रशंसा की । विद्यालय में कार्यरत कला स्नातक संस्कृत “राकेश शास्त्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत” और भारत की विविधता में भी एकता के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी किसी विभागीय कार्य से शिमला गए हुए थे परंतु उन्होंने भी विद्यार्थीयों के परिश्रम और लगन की सराहना की “इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा,एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के प्रभारी श्री राकेश शास्त्री ,वेद प्रकाश शास्त्री,प्रवक्ता भौतिक विज्ञान संजीव कुमार, प्रवक्ता रसायन विज्ञान श्रीमती बलविंदर कौर,प्रवक्ता राजनैतिक विज्ञान श्री जगदीश परमार,प्रवक्ता, इतिहास ओमप्रकाश शर्मा,प्रवक्ता हिंदी सुदेश तोमर,प्रवक्ता जीव विज्ञान नम्रता शर्मा,प्रवक्ता कॉमर्स दीप चंद शर्मा ,प्रवक्ता अर्थशास्त्र संदीप कुमार,प्रवक्ता कम्प्यूटर साइंस ईशान शर्मा ,प्रवक्ता अंग्रेजी रणजीत कौर, अलका शर्मा, शिला ठाकुर,बलराज काला टीजीटी आर्ट्स विक्रम शर्मा, ,जोगेंद्र सिंह टीजीटी हिंदी,अजय कुमार, मेडिकल सतीश राणा टीजीटी नॉन मेडिकल नीमा तोमर ,टीजीटी मेडिकल सरोज शर्मा टीजीटी मेडिकल ,जयदीप पुंडीर कला अध्यापक लेब अटेंडेंट कंठी राम शर्मा सुनील कुमार, जीत सिंह, कार्यालय अधीक्षक खजान सिंह चौहान, किरण शर्मा आदि विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।