नाहन: सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि निदेशालय ,महिला एवं बाल विकास के अधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी, पच्छाद स्थित सराहा के अंतर्गत अग्रलिखित विवरणानुसार (1) एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद जो कि आंगनवाड़ी केंद्र राज्यों मलाणा ग्राम पंचायत जामुन की सेर में रिक्त पड़ा है एवं (6) छः आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों क्रमशः आंगनवाड़ी केंद्रों 1) कूइना कॉली ,ग्राम पंचायत सुरला जनोट ( 2) सनोन ,ग्राम पंचायत सिरमौरी मंदिर (3) शेखरा बघार ,ग्राम पंचायत बागथन (4) मल्होटी -2, ग्राम पंचायत वासनी, (5) पाँड आंजी,ग्राम पंचायत नैना टिककर एवं (6) दीद घलूट को भरने के लिए संबंधित आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्रों के सामान्य महिला निवासियों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए थे जिसकी प्रार्थना पत्र प्राप्त करने के तिथि अब बढ़ा कर 14/08/2025 के दी गई है ।ये जानकारी देते हुए दीपक चौहान,बाल विकास परियोजना अधिकारी, पच्छाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी अपना प्रार्थना पत्र जो कि साधारण पत्र के रूप में हो पर बाल विकास परियोजना अधिकारी , पच्छाद स्थित सराहा जिला सिरमौर कार्यालय में दिनांक 14/08/2025 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं ।उन्होंने आगे बताया कि इसी के साथ पच्छाद परियोजना में मिनी केंद्रों से पूर्ण केंद्रों में स्तरोन्नत 3 में सहायिकाओं के पद सृजन उपरांत ग्राम पंचायत बागपशोग में दांवर,ग्राम पंचायत दिलमन में काटल तथा ग्राम पंचायत कथाड में चट्टौड़ में सहायिकाओं के पदों को भरने हेतु भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है जिसकी प्रार्थना पत्र प्राप्त करने की तिथि भी 14/08/2025 ही निर्धारित की गई है बशर्ते उसकी वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 होनी आवश्यक है,आवेदक की आयु विज्ञापन के अंतर्गत प्रार्थना पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी आवश्यक है।आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 50000/- से अधिक ना हो जिसका आय प्रमाण पत्र यह तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा जारी होना चाहिए। साक्षात्कार की तिथि दिनांक 25/8/2025 प्रातः 10 बजे कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद स्थित सराहा के कार्यालय में निश्चित की गई है जिस दिन आवेदक को समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना पड़ेगा । चयन प्रक्रिया में कुल अंक 25 निर्धारित है जिसमें आवेदक को उच्च शिक्षा, जाति,अपंगता तथा विज्ञापन अनुसार दर्शित श्रेणियों को साक्षात्कार के समय अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद स्थित सराहा में कार्यालय दिवस में संपर्क कर सकते हैं