…. .
नाहन: श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी.. बरसात में आई आपदा में लोगों की मदद करने के लिए सेवारत है। सोसाइटी ने मंडी के सराज में आपदा प्रभावित दो व्यक्तियों को 22000 रुपए की राशि पहुंचाई। इसी तरह रामाधोण के एक व्यक्ति जिसकी बाढ़ में वर्कशॉप तबाह हो गई थी को ₹21000 चेक के रूप में प्रदान किए। सोसा यटी के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि श्री सनातन चैरिटेबल वैलफेयर सोसायटी नाहन जिसका शुभारंभ 23 मार्च, 2025 को हुआ। यह सोसायटी जिसका ध्येय हिन्दू संरक्षरण, सहयोग और सुरक्षा है। इस सोसायटी के लिए राष्ट्र सर्वोत्तम है। यह सोसायटी नगर अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुदीप तिवारी, सदस्य प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार, सुबोध शर्मा, मानव शर्मा, निशा अग्रवाल, शांति देवी, निर्मला देवी के नेतृत्व में समाज के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो में अपना योगदान दे रही है। सोसायटी के द्वारा पिछले महिने चबांह स्कूल में जाकर मेधावी विद्यार्थीयों को पुरस्कार एवं अन्य उपयोगी शिक्षण सामग्री वितरित की।. उन्होंने बताएं कि समिति नशे के बढ़ रहे व नेपाल को खत्म करने के लिए भी अभी भूमिका निभा रही और लोगों से इसमें उनका साथ देने की अपील कर रही है।