नाहन:डाईट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में ऑनलाइन के माध्यम से जिला समीक्षात्मक बैठक आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) मैडम रीता गुप्ता ने की|साथ ही उन्होंने विद्यालय शिक्षा एवं समग्र शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जिला समीक्षात्मक बैठक में प्रेषित की| इस बैठक में जिला सिरमौर के सभी बी ई ईओ, बी पी ओ ,बी आर सी ऑफिस के सदस्य शामिल रहे| जिला समीक्षात्मक बैठक की समन्वयक डॉक्टर शैली गोपाल ने बताया की समग्र शिक्षा द्वारा चलाई जा रही सभी इंटरवेंशन की जानकारी डाइट संस्थान के जिला समन्वयकों द्वारा दी गई, और उससे संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया गया | इस बैठक में जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) हिमेंद्र बाली एवं जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) राजीव ठाकुर ने महत्वपूर्ण जानकारियां प्रेषित की| दोनों ही उपनिदेशकों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट, पोक्सो एक्ट, आपदा से संबंधित जानकारियां दीं, विद्यालय की सुव्यवस्था एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापकों को निर्देश दिए कि वह परिस्थितियों को देखते हुए अपने लेवल पर डिसीजन ले भारी वर्षा के कारण बालकों की सुरक्षा अति आवश्यक है|