…
नाहन: नाहन के निजी स्कूलों ने अपने स्कूल को एक व्यावसायिक दुकान बना रखा है।.. जिसमें वह उपाय ढूंढते रहते हैं कि किस तरह से अभिभावकों से पैसे एंठे जाएं।… नाहन के बनोग स्थित एक निजी स्कूल में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें स्कूल प्रबंधन ने जमा 1 व जमा 2 के बच्चों को 1 अगस्त को स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास के लिए आने का प्रमाण जारी किया है।.. इसमें कहां गया कि अगर बच्चे स्कूल नहीं आएंगे तो उनके ऊपर 1000 का फाइन लगाया जाएगा।.. गौर हो कि बच्चों की छुट्टियां अभी 12 अगस्त तक है लेकिन उससे पहले ही बच्चों को बुलाए जाने से बच्चों को भी झटका लगा है।..निजी स्कूल सीबीएसई बोर्ड का है।.. इस मामले में कुछ बच्चों ने हिम्मत करके शिक्षा विभाग को मौखिक रूप से शिकायत भी की है।.. जिसमें शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने इस बारे में स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है।…