…
नाहन: पुलिस थाना काला आम की पुलिस टीम ने बिहार मूल के एक व्यक्ति के पास से 458 ग्राम गांजा बरामद किया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीती रात्रि 09.47 बजे रात खैरी गांव जोहडो IIT COLLAGE जोहडो मे नाका लगाकर ट० रैफिक चैकिगं कर रही थी तो रात को गांव खैरी की तरफ से एक एक व्यक्ति कालाआम्ब की तरफ आ रहा था, जिसने अपने हाथ में काले रंग का लिफाफा उठा रखा था। जिसने पुलिस को देख कर वह लिफाफा वहीं फेंक दिया व भागने की कोशिश करने लगा जिस पर शक के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके उसका नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम उपेन्द्र राम उम्र निवासी गांव भगवानपुर बैरियर डा0 त०, थाना व जिला शिवहर बिहार व हाल रिहायश गांव झिडिवाला हरियाणा बतलाया। जब उपरोक्त फेंके गये लिफाफे को चैक किया गया तो उसमें 458 ग्राम गाँजा पाया गया। उपेन्द्र राम उपरोक्त द्वारा मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से इतनी मात्रा में बेचने के ल किए अपने कब्जा में रखना ND&PS ACT के अपराध के अन्सर्गत आना पाया गया है।