….
नाहन: सिरमौर पुलिस की टीम ने शिमला के तीन युवको के पास से 3. 34 ग्राम चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने बनोग, रेणुका दोसड़का, जमटा में निजी गाड़ी नम्बर HP52C-3837 ली तलाशी के दौरान डेसबोर्ड में एक प्लास्टिक के पैकेट में 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में सन्नी ठाकुर निवासी फरूड चमियाणा, डाकघर कमलानगर, थाना ढली, तहसील व जिला शिमला हाल रिहायश भट्टाकुफ्फर नजदीक Orchid Hotel संजौली, जिला शिमला, हि०प्र० व अगली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम साहिल गुप्ता R/O खालसा निवास नजद ढिंगू माता मंदिर संजौली, तहसील व जिला शिमला, हि०प्र० तथा पिछली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम आर्यन मेहता निवासी गांव छजौली, डाकघर भुट्टी, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला को गिरफ्तार किया है इन तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ मामला दर्ज किया गया है।