नाहन: शहर के पक्का तालाब स्थित बहु मंजिला पार्किंग के सामने बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क किए जाते हैं जिसके कारण लोगों की आवाजाही बाधित हो जाती है।… प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि पक्का तालाब से गुनूघाट जाने वाले शॉर्टकट मार्ग को पूरी तरह से बंद किया गया है।.. जिसके कारण लोग इस रास्ते से गुनूघाट नहीं जा पा रहे हैं।… इसी तरह मंदिर में माथा टेकने आए लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। गौर हो की नजदीक में बहु मंजिला पार्किंग स्थल भी है लेकिन वहां पर पार्किंग के ठेकेदार द्वारा गाड़ी पार्क नहीं करवाई जा रही है।… यह नगर परिषद व पुलिस प्रशासन को इस पर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए और बेतरतीब वाहनों पार्किंग को रोकना चाहिए।