नाहन: शहर के विला राउंड में कुछ समय से युवाओ का एक समूह एक्सरसाइज कर रहा है इस दौरान युवाओ का यह समूह विला राउंड में मनमानी करते हुए बुजुर्ग लोगों को परेशान कर रहा है। यु वा ओ का समूह बीच सड़क में एक्सरसाइज करता है जिसके चलते सैर करने आए वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी परेशानी होती हैं।.. वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि यह युवा पूरे झुंड में घूमते हैं जिससे उन्हें चलने परेशानी होती।… जब इन्हें समझाया जाता है तो यह लड़ने को उतारू हो जाते हैं। शहर के वरिष्ठ लोगों में में रतन सिंह ठाकुर, सुरेश मोहिल, वीके अग्रवाल, अनीता शर्मा, प्रोमिला बंसल ने जिला प्रशासन व खेल प्रशासन से मांग की है कि समूह वाले इन यु वा ओ को ग्राउंड में ही दौड़ने और एक्सरसाइज की व्यवस्था की जाए।