नाहन:राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को आईक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय किंकरी देवी का जीवन तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए उनका संघर्ष रखा गया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण के लिए प्रेरित करना था। आईक्यूएसी सेल के संयोजक प्रो. संदीप कुमार कनिष्क ने बताया कि, प्रतियोगिता में सुंदरलाल बहुगुणा, किंकरी देवी, अमृता देवी विश्नोई, गौरा देवी व सुगाथा नामक सभी टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। किंकरी देवी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमृता विश्नोई ने द्वितीय व सुगाथा टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के 167 विद्यार्थीयों न भाग लिया।