नाहन: आगामी 4 अगस्त को जिला सिरमौर बॉस्केटबॉल संघ द्वारा चौगान मैदान में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। संघ के महासचिव राकेश चौहान ने यह जानकारी देते बताया कि पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल गुरु नानक मिशन मैं यह पटुक्त 15 अगस्त से 17 अगस्त तक होनी निश्चित हुई है।.. उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को लिए जाने वाले ट्रायल में कोच अभय कंवर, गुरनाम सिंह, चमन, इकबाल कौर, मोहित सैनी होंगे।