…
नाहन : डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में आज इमरजेंसी में एक मरीज को A+ रक्त की अति आवश्यकता थी। इस दौरान सिरमौर पुलिस में तैनात मोहित सैनी से संपर्क किया गया। मोहित सैनी उस समय ऑफिस के काम से पांव टा साहिब गए हुए थे। सूचना मिलते ही मोहित सैनी ने काम को जल्द निपटाया। और नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंच अपना ए पॉजिटिव रक्त दान किया।.. इससे पहले मोहित सैनी 11 बार अपना रक्तदान कर लोगों की मदद कर चुके हैं।.. मोहित सैनी ने कहा कि रक्तदान महादान है।.. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को रक्त देकर आप किसी एक व्यक्ति का जीवन नहीं बचाते बल्कि उससे जुडी कई जिंदगियों को बचाते हैं।.. इसलिए कभी भी रक्तदान करने से चुके नहीं।