नाहन: आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की जिला महसचिव वीना शर्मा उपाध्यक्ष इंदु तोमर , देवकुमारी, माया सीता तोमर, नीलम शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, शीला ठाकुर, महासचिव प्रोजेक्ट नाहन, अध्यक्ष सुमन, और प्रोजेक्ट संगड़ाह की अध्यक्ष नीलम, महासचिव शीला
ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है। कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना शर्मा , इंदु तोमर,सीता,देवकुमारी, नीलम ने बताया की
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता है , *इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले से पोषण ट्रैकर में फेस कैप्चरिंग का कार्य दिया गया है, जिसमे अभी तक 100 प्रतिशत टारगेट पुरा नहीं हो पाया है , जिसका कारण अच्छे फोन और कम खराब नेटवर्क का होना है।* यूनियन पदाधिकारियों ने कहा की आँगनवाड़ी का उदेश्य और मुख्य कारण संदर्भ सेवा, एवं टीका करण, शाला पूर्व शिक्षा, पोषाहर, आदि का कार्य भी किया जा रहा है जोकि की विभाग का मुख्य उदेश्य भी है , यदि वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य भी महिला एवं बाल विकास विभाग और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने हि करना है तो फिर तहसील कल्याण अधिकारी का क्या कार्य रह जाता है, विभाग का अतिरिक्त कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उद्देश्य प्रभावित होंगे। ऐसे में अतिरिक्त काम थोपना और भी अधिक समस्याएं पैदा करेगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगे…. वेलफेयर विभाग के कार्यों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर थोपने के बजाय, उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाए।…आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का संरक्षण: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का संरक्षण किया जाए और उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार किया जाए।
…निर्णय वापस लेने की मांग.. विभाग इस निर्णय को तुरंत वापस ले और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती काम न थोपे।