…..
नाहन : एसआईयु नाहन की टीम ने शिलाई में एक होटल में छापा मार कर जुआ खेलते हुए 9 जु आरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 92 हजार 340 रूपए ताश के पत्तों समेत बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने रॉक्सी रेस्टोरेंट शिलाई में 9 करीब लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।… उक्त व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।