…..
नाहन : डॉ ए एस परमार मेडिकल कॉलेज में मनमानी की हद हो चुकी है।… नाहन मेडिकल कॉलेज में एक शख्स है, जो ड्यूटी करते देखा जाता है वह है एक सिक्योरिटी गार्ड।.. उसके अलावा सब अपनी मर्जी से चलते हैं।… बाद में जब इन आलसियों पर हमला होता है तो सिक्योरिटी गार्ड ही इन्हें बचाने आता है।… नाहन मेडिकल कॉलेज में अब सिक्योरिटी गार्ड से पर्ची बनवानी भी शुरू कर दी गई है।… प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से नर्स आराम से बैठकर मोबाइल देख रही है और सिक्योरिटी गार्ड पर्ची बना रहा है।…. यहां सिक्योरिटी गार्ड मरीजों की पर्ची भी बनता है और साथ में अपनी ड्यूटी भी निभाते हैं।.. सिक्योरिटी गार्ड का वेतन 11 हजार के करीब है, जबकि नर्स को 70हजार के करीब वेतन मिलता है। .. यहां सरकार को देखना चाहिए कि अगर सिक्योरिटी गार्ड से दो काम एक साथ लिए जा रहे हैं तो उसकी उसकी पगार भी बढ़ाई जाए।… अगर सिक्योरिटी गार्ड से दो कम लिए जाने का फैसला सरकार का है तो सरकार पगार बढ़ाएं।… अगर यह फैसला मेडिकल कॉलेज प्रशासन का है तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करें।