….
नाहन: पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गोजर में एक व्यक्ति के पास से 96 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चमन लाल निवासी गांव डाण्हा पागर डाकघर राजपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्ज़ा से 96 नशीले कैपसुल मार्का SPASMORE पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस बाबत उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के दिन मामला दर्ज कर लिया है।