….
नाहन: एनएसयूआई की रेणुका इकाई ने ददाहू कॉलेज के भवन निर्माण कार्य को शुरू किये जाने को लेकर रेणुका विधायक विनय कुमार को एक ज्ञापन दिया।… उधर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने DC सिरमौर को निर्देश दिए कि ददाहू महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए जो फॉरेस्ट लैंड दी गई है, उस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि महाविद्यालय का भवन निर्माण जल्द हो सके।
इस प्रतिनिधि मंडल में कार्यक्रम एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष ऋषि ठाकुर और देव गोयल जी, परशुराम शर्मा, परविंदर नेगी, शुभम, विशाल और नवीन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
NSUI इकाई श्री रेणुका जी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार जी का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही ददाहू महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूरा होगा।