..
नाहन :. डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा करनी जहां सुरक्षा देखकर नाहन मेडिकल कॉलेज के मरीज व तिमारदारों को सुरक्षा देते हैं, वही इमरजेंसी में उन्हें रक्तदान करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।.. जी हां नाहन मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में आज एक सुरक्षा कर्मी पवन कुमार ने एक गर्भवती महिला को रक्तदान किया है। बता दे की मेडिकल कॉलेज में एडमिट गर्भवती महिला नीरज निवासी पांवटा साहिब जिसका कल ऑपरेशन होना है को ए पॉजिटिव A+ रक्त दान किया है।… पवन कुमार ने बताया कि उन्हें खालसा ब्लड बैंक के माध्यम से गर्भवती महिला को रक्त देने बारे पता चला जिसके बाद वे तुरंत करने पहुंच गए।..