…. .
नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में तारों का मकड़ जाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ते मकड़ जाल को साफ करने के लिए जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।… जी हां शहर में केबल व बिजली की बेतरतीब तारों से आम जनमानस परेशान है।…. गली व सड़कों पर लटकी तारे लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। जिनकी वजह से पुणे रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।….. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि माल रोड पर बैतरतीब तरीके से तारे लटकी हुई है, जिन्हे ऊपर उठाने के लिए खुद कंडक्टर छत पर चढ़ा और तारों को हटाया ताकि तार बस में ना फंस सके।…. शहर में हर गली मोहल्ले में बिजली के तारों का ऐसा ही जाल बना हुआ है।… जिन पर बंदर कूदते रहते हैं और इन तारों को झुकाते रहते हैं। बता दे कि शहर में कहीं जगह बिजली व केबल की तारों के झुरमुट में आग भी लग चुकी है।… इतने हादसे से होने के बाद भी प्रशासन नहीं जागा है।… शहर के वरिष्ठ लोगों में वीके गुप्ता, जगदीश शर्मा, रामकृष्ण, देवदत्त शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में बने इस मकड़ जाल का निपटान किया जाए वह एक व्यवस्थित तरीके से तारों को बिछाया जाए ताकि कोई भी हादसा न हो सके।