नाहन : बाल विकास योजना अधिकारी नाहन के माध्यम से वृत्त कोलावालाभूड़ में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रवेक्षिका जाहिदा बानो द्वारा वात्सल्य योजना, फोस्टर केयर, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, आश्रय योजना, स्तन पान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर आयुष विभाग द्वारा आए डॉ. भारत तोमर ने महिलाओं को स्तन पान की जानकारी दी। और बताया कि महिलाओं को अपने शिशु को 6 माह तक स्तनपान करवाए।… इसके अतिरिक्त कुपोषण संबंधी जानकारी भी दी गई।..