…. ..
नाहन : सिरमौर की एसआईयु की टीम ने शिलाई में जामली रेन सेटर के समीप एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 105 ग्राम चरस व 39हजार 700 रुपए बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेसु राम निवासी गाँव व डाकघर नैनी धार के पास से 2 किलो 105 ग्राम चरस व 39हजार 700 रुपए बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया है। तहसील शिलाई, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है तथा चरस बेचने का काम करता है। जिस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यक्ति बेसुराम के कब्ज़ा से तलाशी के दौरान जामली रेन शैल्ट्र शिलाई के पास कुल 2 किलो 105 ग्राम चरस तथा भारतीय करंसी नोट कुल 39700 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। आरोपी ने बताया कि सामान व अन्य व्यक्ति दीप राम निवासी गाँव गुमठ, डा0 कोटी बौंछ से लाया था। उधर पुलिस ने आरोपी दीप राम शामिल करके हिरासत में लिया गया था।
पुलिस टीम के द्वारा वित्तीय अन्प्रेषण पूर्ण करने के उपरान्त सम्वन्धित आरोपीगण के अतिरिक्त उसके सहयोगियों की अवैध सम्पत्ती को सीज/फ्रीज करके अपने आदेशों को आवश्यक स्वीकृति हेतु, सक्षम प्राधिकारी (Competent Authority) व प्रशासक, तस्कर एवं विदेशी मुद्रा छत्रसाधक (सम्पत्ती सम्पहरण), अधिनियम, 1976 एवं स्वापक औषधि व मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 एवं
न्याय बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 नई दिल्ली को भेजा गया था। जिसमे सक्षम प्राधिकारी के द्वारा सम्बन्धित आरोपीगण की अवैध सम्पत्ती जिसमें जमाखातों व चार वाहनों सहित कुल कीमत ₹ 52,72,225.73 है, को सीज/फ्रीज करने के सन्दर्भ में अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर, पुलिस द्वारा तीन अलग-2 मामलों में वित्तीय अन्प्रेषण के तहत अपराधियों की कुल ₹ 95,00,485.85, ₹70,70,702.29 व₹ 54,08,791.37 की नकदी /अवैध सम्पत्ती सक्षम प्राधिकारी के द्वारा सीज/फ्रीज कीजा चुकी है। जिला सिरमौर पुलिस द्वारा अभी तक कुल चार मामलों में ₹2,72,52,205.24 की नकदी / अवैध सम्पत्ती सक्षम प्राधिकारी के द्वारा सीज/फ्रीज करने में सफलता प्राप्त की है।