…
नाहन: नाहन सेंट्रल जेल में मारपीट के मामले को लेकर आज तीन कैदियों के परिजनो ने गुनूघाट पुलिस चौकी में शिकायत की है।.. जिसमें परिजनो ने जेल में कैद उनके बेटों के साथ हुई मारपीट को लेकर मेडिकल करवाने की मांग की। नाहन जेल में सजा काट रहे आकाशदीप के पिता सुंदर सिंह, गौरव गिल के पिता राज कुमार व मोहम्मद खालिक के भाई खालिद ने गुन्नघाट पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।… यहां गुनू घाट चौकी प्रभारी सुरेश मेहता ने परिजनों की शिकायत दर्ज करने के बाद उनका मेडिकल करवाया।.. कैदियों के परिजनों के साथ सही व्यवहार करने और उनकी शिकायत दर्ज करने पर परिजनों ने चौकी प्रभारी सुरेश मेहता का अभाव जताया है।