….
नाहन: डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में आज 5 साल की एक बच्ची को कुत्तों का झुंड ने हमला कर दिया था। यहां अचानक उसके परिजनों द्वारा उसे बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार नाहन मेडिकल कॉलेज के गेट से कुछ दूरी पर मौजूद आवारा कुत्तों के झुंड ने 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया था।… मौके पर मौजूद उसके पिता ने अपनी बच्ची को कुत्तों को खदेड़ कर भगाया।… गौर हो कि मेडिकल कॉलेज में अंदर व बाहर कुत्तों को झुंड किसी पर भी टूट पड़ता है।… बच्ची के पिता यशवंत ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन व नगर परिषद से मांग की है कि उक्त आवारा कुत्तों को अन्य स्थान पर छोड़ा जाए जिससे यह पर ये किसी को काट ना सके।