नाहन: पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने पिपली वाला स्कूल के समीप नहर के पास एक व्यक्ति के कब्जे से 8. 90 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुकाबिर खान गांव भगवानपुर काशी वाला पांवटा साहिब को पिपली वाला स्कूल के पीछे मिश्रा वाला व माज रा को जाने वाली नहर के पास तलाशी कर उसके पास से 8. 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।… पुलिस ने मुकाबिर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है ।
या है।