नाहन: नाहन-पांवटा साहिब मार्ग पर अवैध खनन चला हुआ है।.. खनन माफियाओं ने नदियों पर अवैध कब्जा कर अवैध खनन के कार्य को जोर-शोर से चला रखा है।.. स्थानीय लोगों के मुताबिक रात दिन खनन चलता रहता है लेकिन खनन विभाग के साथ अन्य कोई भी विभाग इसमें कोई भी इस पर एक्शन नहीं ले रहा है।… स्थानीय लोग भी कई मर्तबा प्रशासन का दरवाजा खटखटा चुके हैं लेकिन अवैध खनन पर कोई भी लगाम नहीं लगी है।… जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनन विभाग, वन विभाग इसमें कोई भी योगदान नहीं दे रहा है।… परिणाम स्वरुप नदियों में जेसीबी द्वारा लगातार खनन किया जा रहा है और ट्रक, टिप्पर के माध्यम से लोडिंग की जा रही है।… प्रस्तुत फोटो नाहन -पांवटा साहिब के समीप कटासन के समीप नदी की है, जहां अवैध खनन के दौरान जेसीबी मशीन, टिप्पर, और एक ट्रैक्टर मौजूद है।