नाहन: राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित विशेष सत्र की अध्यक्षता स्थानीय तहसीलदार पवन कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी संयोजक प्रो संदीप कुमार कनिष्क ने किया। तहसीलदार संगड़ाह ने अपने संबोधन में युवा एवं सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals) विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, आज के युवा ही देश और विश्व के विकास के असली सूत्रधार हैं। सतत विकास लक्ष्य, जो कि पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक समृद्धि, सामाजिक न्याय और समानता जैसे विषयों को समाहित करते हैं, युवाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना हासिल नहीं किए जा सकते। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनू भास्कर ने विद्यार्थियों व युवाओं से प्रगति में अपना योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि, हर युवा के अंदर बदलाव की शक्ति है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि, वह अपने लक्ष्य निर्धारित करें और निरंतर मेहनत तथा ईमानदारी से उन्हें प्राप्त करें। इस अवसर पर प्रो वेदप्रकाश, प्रो देवेंद्र, प्रो अजय, प्रो अम्बरा, डॉ सरिता, प्रो मनोज, डॉ विनोद, प्रो पथिक, प्रो ओमप्रकाश, प्रो पूनम व सुभाष, राजीव शर्मा, सुरेन्द्र, बलवंत व कुमारी अनीता आदि महाविद्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।