..नाहन : जिला मुख्य नाहन में आर्मी क्षेत्र के समीप छावनी इलाके में पिछले कल शाम को बिजली की एलटी तार टूटने से कुछ घरों में बिजली के उपकरण जले है।… मौके पर बिजली विभाग द्वारा बिजली की तार को दुरुस्त कर दिया गया था।…लेकिन बिजली के तार टूटने के चलते छावनी क्षेत्र में कमल नारायण की ऑक्सीजन मशीन जली है, जबकि हेमंत कुमार का टीवी व महेंद्र छेत्री गीजर इंडक्शन चूल्हा हुआ घर के ब्लब जला है। इसी तरह खेम बहादुर का चार्जर भी जला है।… उधर बिजली विभाग क्षेत्र में हुए लोगों के नुकसान का जायजा लेना चाहिए।..