….
नाहन: नाहन पुलिस की टीम ने नाहन के समीप पिछले कल वीरवार को कांशी वाला सब्जी मंडी के समीप चौपाल के एक व्यक्ति के कब्जे से 214 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर देव दत निवासी गाँव व डाकघर सरेन तह० चौपाल शिमला को दबोचा। पुलिस टीम ने देवदत्त के पास से 214 ग्राम चरस बरामद की है। यह चरस उसने अपने बैग में रखी हुई थी। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।.. उक्त व्यक्ति को अदालत से 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।