नाहन :….. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला में आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।… जिसमें कारगिल की युद्ध में लड़ने वाले सूबेदार ज्ञान बहादुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, उनके साथ 13 जेके राइफल सूबेदार शिवराज चौहान, हवलदार बसंत कुमार, सेवानिर्वित सिपाही ऋषिपाल ने शिरकत की।…. इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सेवननिर्वित सूबेदार ज्ञान बहादुर ने विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।… उन्होंने आर्मी में अपने अनुभव को विद्यार्थियों से साझा किया।.. उन्होंने कहा कि आप अपने भविष्य में जो भी कार्य करें लेकिन अपने देश को ना भूले।.. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति तनवर, एनएसएस प्रभारी हरदेव ठाकुर ने भी अपने विचार रखें।… इस अवसर पर डीपी संजीव कुमार पेट ताराचंद एमसी प्रभारी ऋषि पाल, नवनीत वर्मा, मनीष कुमार, शशि कुमार रीना कुमारी उषा देवी वंदना शर्मा, प्राथमिक पाठशाला बन कला की मुख्य अध्यापक सीएचटी प्रभा शर्मा आदि स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।