नाहन : शहर के दिल्ली गेट में आज शाम 4:00 बजे के करीब एक पुलिस कर्मी बस के आगे अपनी बाइक के साथ खड़े होकर टेलीफोन पर बात कर रहा था।.. इस दौरान बस चालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि वह आगे बस नहीं चला पा रहा था।…… बस चालक ने होरन भी बजाया, लेकिन पुलिस कर्मी ने फोन पर बात करने के बाद ही बाइक हटाई जिसके बाद बस आगे चली। … उधर बता देगी अगर आम आदमी आगे होता तो बस वाला अपनी बस को आगे ला देता… लेकिन पुलिस कर्मी को देखकर वह आगे नहीं बढ़ा एक ही जगह स्टॉप हो गया।…